जो चाहोगे सो पाओगे : प्रेरणादायक कहानी | Motivetional Story in Hindi 2021.

HindiTech24
0

Motivetional Story in Hindi :- हेल्लो Friends ! आज मैं एक Motivetional Story in Hindi  (जो चाहोगे से पाओगे : प्रेरणादायक कहानी) लेकर आया हूँ जो आपको अपने सफलता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करेगी. इसलिए दोस्तों इस कहानी को पूरा पढ़ें.


जो चाहोगे से पाओगे : प्रेरणादायक कहानी

Motivetional Story on Success in Hindi


एक साधू थे वो किनारे में बैठे रहते थे और बीच-बीच में चिल्लाते रहते थे की "जो चाहोगे सो पाओगे". राह चलते आदमी उसे पागल समझ रहे थे , और उसकी बातों पर हंसंते थे और अनसुना कर देते थे.

एक एक बेरोजगार व्यक्ति उसी रास्ते से गुजर रहा था उसको साधू की आवाज सुनाई दी जो हर दिन की भांति बोले जा रहे थे की जो " चाहोगे सो पाओगे ,  जो चाहोगे सो पाओगे ".

साधू की बात को सुनकर युवक उसके पास गया  और उनसे पूछा , बाबा आप जो ये जो चाहोगे सो पाओगे बोल रहें हो तो क्या मैं जो चाहता हूँ वो मुझे मिलेगा.

तब साधू ने युवक से पूछा कि पहले ये बताओ की तुम पाना क्या चाहते हो?

युवक ने जवाब दिया बाबा मैं हीरे का बहुत बड़ा व्यापारी बनाना चाहता हूँ. क्या मेरी ये इच्छा पूरी हो सकती है?

इसपर साधू ने जवाब दिया की हाँ बेटा तुम अवश्य हीरे का व्यापारी बन सकते हो. मैं तुम्हें जादुई "एक हीरे और एक मोती" देता हूँ उसके तुम जितने हीरे मोती बनाना चाहोगे बना लेना और उसका व्यापारी बन जाना.

साधू की यह बात सुनकर युवक का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.

फिर साधू ने युवक को अपने दोनों हथेलियों को आगे करने बोला तो युवक अपनी दोनों हथेली आगे कर दी. साधू ने उसके एक हथेली पर अपना हाथ रखा और कहा , बेटा ये संसार की सबसे अमूल्य हीरा है इसका नाम है "समय" , तुम इसका अपनी मुठी से कस के पकड़ लो. इसके द्वारा तुम जितने चाहोगे उतने हीरे तुम्हें मिल जायेंगे. इसे कभी- भी अपने हाथ से निकलने मत देना.

अब साधू ने अपना दूसरा हाथ युवक के दूसरी हथेली पर रखकर कहा , बेटा ये दुनिया की सबसे कीमती मोती है इसका नाम है "धैर्य" . जब भी किसी काम को करने पर अनुकूल फल प्राप्त न हो तो इस धैर्य नमक मोती को धारण कर लेना. जब धैर्य नामक मोती तुम्हारे साथ है तो तुम , दुनिया में जो चाहोगे सो पा सकते हो.


युवक ने साधू की बात को ध्यान से सुना और समझा , और साधू को धन्यवाद कह कर चला गया . क्योंकि उसे सफलता के गुरुमंत्र मिल गए थे . 

इसके बाद युवक ने निश्चय किया की वह कभी भी अपना समय को व्यर्थ नहीं जाने देगा और सदा धैर्य से काम लेगा.

कुछ समय के बाद वह युवक ने एक हीरे के बड़े व्यापारी के यहाँ काम करना शुरू कर दिया और पुरे लगन के साथ व्यापार को सिखता रहा और एक दिन अपनी मेहनत से अपने सपने को पूरा कर हीरे का बड़ा व्यापारी बन गया.

इस कहानी से आपने क्या सिखा ?

सफलता प्राप्ति के लिए "सदा समय और धैर्य नामक हीरे , मोती" को अपने साथ रखें. अपना समय कभी-भी व्यर्थ नहीं जाने दे , सदा धैर्य से काम लें  लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगी.

तो Friends आपको यह Motivetional Story on Success in Hindi  कैसी लगी? हमें Comment में जरुर बताये . ये Hindi Story को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें. 

धन्यवाद !!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top